RTI kaise lagaye? RTI लगाने का तरीका
The Test Up में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में आपको आरटीआई क्या होती है और यह कैसे लगाई जाती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
The Test Up की इस website पर सभी विषयों की पोस्ट डाली जाती हैं जैसे - Latest News, Job Update, General Knowledge, General Science, Mathematics, Reasoning, Computer आदि।
RTI क्या है : आरटीआई हर एक नागरिक का अधिकार होता है जिससे आप किसी भी विभाग में आवेदन कर अपने हक की जानकारी जुटा सकते हैं आरटीआई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं
RTI का मतलब होता है राइट टू इनफार्मेशन(Right to Information ) राइट टू इनफॉर्मेशन अधिनियम के तहत देश का कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से अपने हक की जानकारी लेने का अधिकार रखता है यह अधिनियम सन 2005 में भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाया था जिसे सूचना का अधिकार भी कहा जाता है।
RTI कैसे लगाई जाती है जानें
1. Online RTI लगाने के लिए सबसे पहले आपको rtionline.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
2. राइट साइड में Click Here to Submit Request बटन पर क्लिक करें जिसके बाद एक गाइडलाइन पेज ओपन होगा।
3. RTI Online Portal गाइडलाइन पेज Open होगा जिसे पढ़कर Submit बटन पर क्लिक करें।
4. जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का मेन पेज Open होगा।
5. अब आपको जिस भी Ministry/Department/Apex body में RTI लगाना है उसे Select करना होगा।
6. उसके बाद Public Authority को Select करनी होगी।
7. उसके बाद आपको अपनी Personal Details भरनी होगी।
8. इसके बाद आपको आरटीआई के माध्यम से जो भी पूछना है उसे Text for RTI Request application मैं लिखना होगा।
9. इसके बाद आप Supporting document भी लगा सकते हैं या इसे खाली छोड़ सकते हैं।
10. इसके बाद Security Code डालें और नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें।
11. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप यूपीआई या डेबिट या क्रेडिट के माध्यम से Payment करें उसके बाद Submit पर क्लिक करें।
Apply Online RTI : Click Here